प्रशिक्षण में मौजूद पुलिस कर्मी

सबसे पहले घटनास्थल सुरक्षित करे

कोंच फील्ड यूनिट ने मंगलवार को पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।

एक होटल में मंगलवार को दिए प्रशिक्षण में बताया कि अपराध घटित होने की स्थिति में पुलिस का सबसे पहला काम मौके से सबूत एकत्रित करना होता है। यह तभी संभव है जब घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही न हुई हो। पुलिस का सबसे पहला काम घटनास्थल को सुरक्षित करना है।

फील्ड यूनिट के प्रशिक्षकों ने बताया कि किस तरह से घटना स्थल को सुरक्षित रखा जाए। एट, कोंच, नदीगांव और कैलिया थानों के प्रभारियों, थानेदारों और जवानों को जिले से आई फील्ड यूनिट के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया है।

बताया कि जब भी हत्या, चोरी, आत्महत्या जैसे गंभीर अपराध घटित होते हैं तो फील्ड यूनिट को मौके से सबूत एकत्रित करने होते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि अपराध घटित होने के तत्काल बाद घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया जाए। प्रशिक्षकों ने घटनास्थल सुरक्षित करने की विधि भी बताई।

इस दौरान

  • सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी,
  • कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक,
  • अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह,
  • एसआई सर्वेश सिंह

समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share.