बार्डर पर बैरिकेडिंग लगा वाहनों की ली सघन तलाश

 उरई : निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए सोमवार को बार्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों की सघन तलाशी ली गई और संदिग्धों से पूछताछ की गई। हालांकि चेकिंग में कोई निषेध सामग्री बरामद नहीं की गई।

 

इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती चेकिंग के लिए पुलिस की ओर से लगाया जा रही है। जिले में भर में करीब गया वैरिकेडिंग जागरण

 

निकाय चुनाव में कोई बाहरी व्यक्ति आकर गड़बड़ी न फैला सके, इसके अवैध की तस्करी न हो 27 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। खासतौर की गई। वाहनों की संघन चेकिंग से दूसरे की सीमा पर निगरानी रखी की गई। चुनाव में चार वाहनों से जा रही है। सोमवार को इसी के कई बार मतदाताओं प्रभावित करने तहत कोटरा, नदीगांव, गोपालपुरा, के लिए अवैध शराब लाई जाती है। कैलिया, कदौरा, कठौंद में चेकिंग इसलिए दूसरे जनपद से आने वाले अभियान चलाया गया। संदिग्ध प्रत्येक वाहन की डिक्की खोलकर व्यक्तियों को रोक कर उनसे पूछताछ तलाशी ली गई।

Share.