जिला अस्पताल में सुसज्जित फिजियोथैरिपी सेंटर का शुभारं

 

उरई।

जिला अस्पताल में फिजियोथैरिपी सेंटर स्थापित किया गया है जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने अपनी मां विभा सिंह के साथ फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिजियोथैरिपी से मरीजों को कई प्रकार बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। इसके लिये भटकने की जरूरत नहीं है। मरीज जिला अस्पताल आकर इस उपचार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इससे संबंधित विभाग से कहा कि फिजियोथैरिपी में जो भी सेवायें जी जा रहीं है उसके बारे में लोगों को बताया जाये ताकि लोग इसकी सेवाओं के लिये परेशान न हों।

फिजियोथैरिपिस्ट मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि फिजियोथैरिपी विभाग में कमर दर्द, घुटना दर्द, कंधा दर्द, फ्रैक्चर के बाद जकड़न, कलाई का दर्द, एड़ी दर्द, गर्दन दर्द, टेनिस एलबो, स्पाॅनडाइलासिस, लकवा, लिंगमेंट दर्द, अंगूठा, अंगुली में दर्द आदि के उपचार के लिये उपयुक्त मशीनें सेंटर में उपलब्ध करायी गयीं हैं ताकि कारगर चिकित्सा हो सके। सीएमएस डां अविनेश कुमार बनौधा ने कहा कि फिजियोथैरिपी का उपचार हमेशा योग्य फिजियोथैरिपिस्ट की देख रेख में लें अन्यथा बिना उचित परामर्श के इससे नुकसान हो सकता है। इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डां सुनीता बनौधा, डां सौरभ कुमार, डां मधुसूदन सिंह, डां दीपक आर्या, डां शक्ति मिश्रा, डां एसपी सिंह, टीपी गौतम, राहुल अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे

 

विज्ञापन। S M Bright Star Public School Add Shambhu Maharaj Campus Behind Tulsidham ,Orai Jalaun 6392042589 9794161251

संस्थापक लक्ष्मीकांत दीक्षित प्रबंधक संदीप भोडेले उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता

 

 

 

 

 

Share.