*राष्ट्रीय पशुधन मिशन, ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म स्थापना योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के सम्बन्ध में हुई बैठक*

*देवरिया मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में राष्ट्रीय पशुधन मिशन, ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म स्थापना योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय उद्यम स्थापना में हो रही समस्या के निराकरण हेतु समन्वय बैठक सम्पन्न हुई,
बैठक में पशु उद्यमी एवं मत्स्य उद्यमियों को उद्यमिता स्थापना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बैंक से उद्यम स्थापना में ऋण लेने में जो कठिनाई आ रही है उसके समाधान तथा उसके प्रोजेक्ट में होने वाली कमिया एवं अभिलेखों को पूर्ण करने के लिए विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। जनपद में राष्ट्रीय पशुधन मिशन एवं बीड मल्टीप्लीकेशन के कुल आनलाईन आवेदन 173 किये गये है, जिसमें बकरी पालन हेतु 137 हैचरी एवं पेरेन्ट ब्रीडर यूनिट स्थापना हेतु 14 टोटल मिक्स राशन एवं साईलेज मेकिंग के 5 एवं ब्रीड मल्टीप्लीकेशन स्थापना हेतु 17 आवेदन किये गये हैं। उनमें से 22 पशु पालन उद्यमियों द्वारा डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डी०पी०आर०) आनलाइन अपलोड कर दिया गया है। अभी तक प्रदेश स्तर पर राजकीय अधीशासी समिति के द्वारा 1 आवेदन पत्र को पात्र घोषित किया गया तथा 19 आवेदन पत्र पात्रता हेतु लम्बित है। 2 आवेदन पत्र अस्वीकृती की कमियों को पुनः ठीक कराया जा रहा है। इसी तरह मत्स्य उद्यमियां द्वारा 89 आवेदन किये गये है मत्स्य सम्पदा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15.07:2023 तक है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि बैंक एवं अन्य स्तरों पर आने वाली बाधाओं को अतिशीघ्र दूर कर अधिक से अधिक जनपद में पशुपालन एवं मत्सा पालन उद्यम की स्थापना करायी जाय। अन्त में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) द्वारा समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्त की गयी।
उक्त बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य), उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक, समस्त जिला बैंक समन्वयक एवं अग्रणी जिला प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण तथा पंजीकृत पशु उद्यमी एवं मत्स्य उद्यमी आदि उपस्थित रहें।

Share.