बुन्देलखण्ड विधि महाविद्यालय के दर्जनों शिक्षकों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञाप

 

उरई ।शहर के कोंच रोड़ स्थित बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय उरई कार्यवाहक प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में डा. आल. आर. दुवे, अशवनी पुरवार, देवेन्द्र सक्सेना, श्रीमती विशाखा गुप्ता, कैलाश तिवारी, विशम्भर द्विवेदी, प्रियंका अहिरवार, अरुण सिंह आदि ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि उक्त महाविद्यालय कोच रोड़ पर स्थित है जिसमें लगभग 500 छात्र विधि संकाय की शिक्षा प्राप्त कर रहे है तथा महाविद्यालय भवन में छात्रों एवं कर्मचारियों हेतु पार्किंग स्थल है। जिसके ऊपर से अनाधिकृत रूप से बाँस-बल्ली लगाकर बहुत दूर-दूर तक अवैध रुप से विद्युत विभाग द्वारा संयोजन प्रदान किये गये है। जिससे कई छात्र-छात्राओं को करेन्ट लग चुका है तथा कई पशु भी मृत हो चुके हैं।उक्त तारों हटाने हेतु प्रबन्ध समिति, महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के अनेको प्रयास के बाद भी विद्युत विभाग उक्त सयोजनों को अपने निजी स्वार्थ के कारण नहीं हटा रहा है।महाविद्यालय प्रबंध समिति ने उक्त समस्या को लेकर मंत्री भानु प्रताप वर्मा, जिला अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बनाजी एवं सदर विद्यायक गौरशंकर वर्मा भी कई बार अवगत करवाया परंतु आज तक समस्या का नहीं हो सका है। जबकि निराकरण हेतु विभाग को निर्देशित कर चुके परन्तु . आज तक विभाग द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया। वर्तमान में वर्षा ऋतु के कारण करेन्ट की संभावना अधिक हो गयी है एवं किसी भी दिन कोई गम्भीर घटना अथवा जनहानि की संभावना है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या को हल करवाये जाने की मांग उठाई है।

Share.