प्रेस विज्ञप्ति, प्रतापपुर: देवरिया।

11अक्टूबर लखनऊ चलो, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ। भाजपा हराओ, इण्डिया जिताओ।

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) के कार्यकर्ताओं की बैठक क्षेत्र के सिकटिया बाजार में कामरेड बृजानन्द यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए माकपा के जिला मंत्री एवम उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी सदस्य कामरेड जयप्रकाश यादव ने बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट, मनरेगा के बजट में कटौती, पुलिस की मनमानी, महिलाओं दलितों आदिवासियों एवम अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले व दमन की कार्यवायियों के विरुद्ध किसानों, मजदूरों महिलाओं छात्र नौजवानों की एक विशाल रैली राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में आगामी 11अक्टूबर 2023को होने जा रही हैं। जिसकी तैयारी के लिए पार्टी की सभी ब्रांचों में बैठकें आयोजित हो रही है बाजारों में नुकड़ सभाएं आयोजित हैं। आमलोगों से उक्त रैली में देवरिया जिले से काफी तादात में पहुंचने की अपील की जा रही है। जिला मंत्री ने कहा कि यह रैली प्रदेश की सभी वामपंथी दलों (माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फारवर्ड ब्लाक) एवं अन्य जनवादी दलों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हैं। केन्द्र व प्रदेश की मोदी योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों, राष्ट्रीय संपत्तियों के निजीकरण, आवारापशुओं, जंगली जानवरों से हो रही फसलों की बर्बादी, मनरेगा में दो सौ दिन काम छ: सौ रुपए प्रति दिन मजदूरी सभी स्कीम वर्करों को नियमित करने व कम से कम छब्बीस हजार रुपए प्रति माह वेतन आदि मांगों को लेकर होने जा रही है तथा भाजपा सरकार द्वारा जो नफरत फ़ैलाने की मुहिम चलाकर असल मुद्दोंसे जनता का ध्यान विचलित करने की कोशिश की जा रही है। बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान में संशोधन कर लोकतन्त्र को खत्म करने, ईडी सीबीआई न्याय पालिका चुनाव आयोग का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ राजसत्ता हथियाने एवं विरोधी पक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य मंत्री बुल्डोजर राज कायम किए हैं तथा स्वयं दण्ड देने का आदेश पुलिस को दे रहें हैं।2024, के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने एवं इण्डिया गठबंधन को जिताने के लिए रैली आयोजित हैं। क्षेत्रीय साथियों से अपील है कि भारी संख्या में ग्यारह अक्टूबर को लखनऊ रैली में शामिल हों। बैठक में कामरेड चन्द्रभान सिंह, नथुनी कुशवाहा डाक्टर सतीश सिंह समीम अंसारी ऐनुल हक नवलबिहारी बृजानन्द यादव जयराम कुशवाहा रमाकांत किताब यादव आदि शामिल रहे और रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

Share.