बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 25 सितम्बर को पचोखरा आयेगे 

■ डी एम एस पी जालौन के पास आ गया प्रोटोकाल
■ एस पी ईरज राजा व ए एस पी एस डी एम ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा ।

■ आयोजको को वैरीकेटिग करने के निर्देश कई थानो की पुलिस व पी ए सी रहेगी सुरक्षा में ।

■ पॉच लग्जरी गाडियो में जेड प्लस सुरक्षा में पहुचेगे पचोखरा
■ हैलीकाप्टर से आयेगे वागेश्वर सरकार ।
दो घंन्टे तक भक्तो से करेगे संम्वाद ।

उरई । बागेश्वर धाम के आचार्य संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 25 सितम्बर सोमवार को दिन में दो वजे पचोखरा पहुचेगे । वह मध्य प्रदेश के हरदा से हैलीकाय्टर से उरई पहुचेगे ।

वहॉ से पॉच कारो के काफिले से पचोखरा धाम मे कीर्तिशेष स्वामी राजेश्वरानन्द रामायणी के जन्मोत्सव मे हो रहे यज्ञ में पहुचेगे जहॉ वह उनकी समाधि पर पुष्पार्चन कर मौजूद भक्तो से भी सम्बाद करेगे ।

कार्यक्रम स्थल छोटा होने व भीड की अधिक इकट्ठा होने की सम्भावना को लेकर प्रशासन के माथे परं चिन्ता की लकीरे है i

चूंकि वागेश्वर धाम सरकार को जेड ष्रेणी की सुरक्षा होने की वजह प्रशासन व आयोजक मण्डल खासा सतर्क भी है ।

प्रशासन के आला अधिकारीयो ने कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिये अभी से भारी पुलिस क्ल की तैनाती कर दी है ।
आयोजक मण्डल के महंत गुरूप्रसाद ने कहा है कि वागेश्वर सरकार दर्शन सभी को देगे । सभी लोग धैर्य से काम ले ।

#वागेश्वर धाम सरकार

@रोहित रिछारिया उरदौरा

Share.