उरई मे गणेश महोत्सव की धूम जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजमान ।

उरई  आज उरई के साथ साथ पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम है. जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजमान की गई हैं ।
गली मोहल्ले चौराहे पर भव्य पंडाल सजाए गए हैं. आकर्षक सजावट है. इसी कड़ी में उरई के तालाब मंदिर प्रांगण मे भगवान गणेश विराजमान हैं. इस अद्भुत झांकी को देखते ही मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा लगता है कि श्री गणेश को बस देखते ही रहें। इसी उरई मे कई स्थानो पर भी गणेश प्रतिमाओ की झांकी स्थापित की गई है
माहिल तालाब पर कमेटी के द्वारा कई सालों से गणेश जी विराजमान कराए जा रहे हैं.

हर बार अलग-अलग स्वरूप में प्रतिमा लाई जाती है. इस बार भी यहां पर भारी सजावट की गई है. पंडाल तो भव्य सजाया ही गया है, सड़क पर भी दूर तक सजावट की गई है। घंटाघर सराफा बाजार यहां पर करीब 500 मीटर तक झालरो को लटका कर डेकोरेशन किया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है.इसी क्रम मे डी एम कालोनी मे कमेटी के द्वारा प्रतिमा सजाई गई है वही राधा कृष्ण के नृत्य पर सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही थी।

विराजमान गणपति बप्पा को लेकर कहा जाता है कि गणेश रिद्धि और सिद्धि के दाता हैं. रिद्धि-सिद्धि को प्रसन्न करने के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है, इसलिए उन्हें राजा कहा जाता है. सभी देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान गणेश हैं. इसलिए भी उन्हें राजा कहा जाता है. सभी गणों के अधिनायक हैं, इसलिए इनका नाम गणेश है।
फोकस न्यूज 24×7 से कार्तिकेय गुबरेले उरई की रिपोर्ट

Share.