शहीदे आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती मनाई गई

प्रतापपुर (देवरिया): भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के महानायक क्रान्तिकारी शहिदे आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती बौलिया पाण्डेय स्थित स्वर्गीय कामरेड फूलचंद्र के निवास पर सांप्रदायिकता के खिलाफ भगत सिंह के विचार पर आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से मनाया गया।

सर्व प्रथम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा आज के परिवेश में भगत सिंह व उनके विचार को और उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया। बंगरुआ में जिला मंत्री जयप्रकाश यादव के आवास पर भी भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

साथ ही साथ सांप्रदायिकता जातिवाद विद्वेष नफरत आदि के विरुद्ध रोजगार भाई चारा महिलाओं की सुरक्षा महंगाई आदि मांगों को लेकर ग्यारह अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित वामपंथी जनवादी दलों की राज्य स्तरीय रैली में भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम को माकपा जिला मंत्री जयप्रकाश यादव क्षेत्रीय मंत्री नथुनी कुशवाहा मथुरा पूरी रामनछत्र वंशबहादुर मुख्तार यादव प्रधान इंद्रजीत यादव बृजानन्द यादव शिवशंकर रमेश वशिष्ठ कुशवाहा बच्चा लालमति आयुष कुमार भोला कुमार गणेश राजभर आरती देवी राजवंशी यादव मुंद्रिका राजभर निहारिका विनीत प्रीति टकलू बाबू गबरू झबर आदि शामिल रहे। जयप्रकाश यादव जिला मंत्री माकपा देवरिया।

Share.