खाद्य सचल दल ने सभी रेस्टोरेंट की सघन जांच करते हुए उनके खाद्य तेलों की जांच DOM -24 द्वारा की गई .।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 26 सितंबर 2023 एवं आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के खाद्य सचल दल ने जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए कुल 08 नमूने एकत्रित किये तथा सभी रेस्टोरेंट की सघन जांच करते हुए उनके खाद्य तेलों की जांच DOM -24 द्वारा की गई। विस्तृत विवरण में दिनांक 26 सितंबर 2023 को जलकल रोड पर पारस ब्रांड फुल क्रीम मिल का नमूना संग्रहित किया गया तथा वहीं पर रिटेलर दूध वाले से खुले दूध का नमूना संग्रहित किया गया तथा इस प्रकार भाटपार रानी तहसील का निरीक्षण कर लाल बाजार के बंगाली मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया एवं शहर के रेस्टोरेंट में दी इग्नाइट रेस्टोरेंट और दी ओरियन रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया इसी प्रकार दिनांक 27 सितंबर को अभियान चलाते हुए भाटपार रानी तहसील से पेड़ा मिठाई का नमूना एवं रतआसिया मोड़ से छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया तथा शहर के सीसी रोड स्थित गुप्ता किराना भंडार से बेसन का नमूना एकत्रित किया गया।
उपरोक्त टीम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता, श्रीराम यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री घनश्याम वर्मा, सुरक्षा अधिकारी, श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव एवं मानवेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Share.