खाद्य सचल दल ने जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों के किए निरीक्षण, 8 नमूने किए संग्रहित

अब तक कुल 20 नमूने संकलित किए गए

देवरिया आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अभियान के चौथे दिन दिवाली त्योहार के पूर्व आम जन मानस को सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए गए और कुल 8 नमूने संग्रहित किए गए
टीम ने जनपद के तहसील सदर के अहिल्यापुर ग्राम में स्थित अभिषेक जायसवाल की दुकान से किशमिश का नमूना एकत्रित किया गया है, इसके उपरांत सलेमपुर तहसील में टीम के अधिकारियों द्वारा गोकुल स्वीट हाउस के कारखाने का निरीक्षण कर व्याप्त कमियों तो सुधार सूचना की अनुशंसा की गई तथा वहां निर्मित हो रहे छेना मिठाई एवं मिश्रित दूध का नमूना एकत्रित किया गया ,इसी प्रकार मझौली राज रोड पर श्री बेकर्स मिष्ठान भंडार से बेसन के लड्डू एवं पनीर का नमूना एकत्रित किया गया है तथा सलेमपुर तहसील स्थित बाजार से अमित कुमार त्रिपाठी की दुकान से बादाम का नमूना एकत्रित किया गया इसके बाद भाटपार रानी तहसील में अभियान चलाते हुए कोलकाता स्वीट हाउस भाटपार रानी से पनीर एवं मिश्रित दूध का नमूना एकत्रित किया गया ,
विश्लेषण परिणाम प्राप्त होने के उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाए गी
उपरोक्त खाद्य सचल दल में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड II विनय कुमार सहाय ,मुख्य खास सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा सम्मिलित थे

Share.