सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 के नेतृत्व में खाद्य सचल दल का गठन कर छापेमार कर की गयी कार्यवाही ।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी क्रिसमस पर्व के अवसर के दृष्टिगत विक्रय होने वाले खाद्य पदार्थ केक पेस्टी एवं अन्य बेकरी उत्पादों को आमजनमानस के लिये सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 के नेतृत्व में खाद्य सचल दल का गठन कर छापेमार कर कार्यवाही की गयी।

माधौगढ़ तहसील से डॉ० केक वाला प्रतिष्ठान प्रो० करन सिंह पुत्र श्री रतीराम से खाद्य पदार्थ केक व बन बेड का नमूना संग्रहीत किया गया।

जालौन तहसील से अरसद पुत्र श्री निसार अहमद के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ केक व क्रीमरोल का नमूना संग्रहीत किया गया।

मॉ शीतले कन्फैक्शनरी राजमार्ग उरई प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ केक का नमूना संग्रहीत किया गया।

शहीद भगत सिंह चौराहा पर स्थित लाहौरी कन्फैक्शनरी से खाद्य पदार्थ केक का नमूना संग्रहित किया गया।

जवाहर गंज उरई में स्थित वाहे गुरु किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना संग्रहित किया गया।

राजमार्ग उरई पर स्थित हैप्पी कन्फैक्शनरी से खाद्य पदार्थ केक का नमूना संग्रहित किया गया।

टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगे।

टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ० जतिन कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार मौजूद रहें।

Share.