धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह का सजा बडैरा धाम का दिव्य दरबार पहुंच रहे है प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुगण।

पूंछ (झांसी) जनपद झांसी के पूंछ से 3 किलोमीटर दूर जहाँ पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह लगाया जाता है  दिव्य दरबार ।

क्या है यहाँ चमत्कार होने के राज ?

क्यों बढ़ रही दिन प्रतिदिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ ? सैकड़ो हजारों लोग दिन प्रतिदिन किन बीमारियों से ठीक होकर जा रहे हैं यहाँ दरबार की चमत्कारिक शक्तियों से? इन सब रहस्यों को जानने के लिए पहुंचते है फोकस न्यूज 24×7 की टीम के पत्रकार विवेक तिवारी जिन्होंने  यहाँ पर आए हुए श्रद्धालु जनों से चर्चा कर यहां प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानना चाहा यहां आए हुए भक्तों श्रद्धालु जनों की बातों को सुनकर वह भी अचंभित हो गए

फिर क्या वह स्वयं दिव्य दरबार में पहुंचकर वहां से जो अपने कमरे में कैद किया वहां के दृश्यों को  क्योकि  वह भी अपने चैनल से दर्शकों को दिखा पाए कि क्या है सच दिव्या दरबार का जाए वहां का सच

दिव्य दरबार बडैरा धाम पर निशुल्क सेवा की जाती है 

■ यहाँ  बरसती है गुरु बुंदेला सरकार की कृपा जिसे देखकर हर कोई रह जाता है अचंभित 

यहाँ  पत्रकार द्वारा अनुरोध करने पर जब महाराज जी से चर्चा हुई तो क्या बताया महाराज ने सुनते हैं विस्तार से

धाम पर महाराज जी ने बताया यहां पर निशुल्क सेवा होती हैं। किसी भी अर्जी के रुपए नही लगते हैं। राम राजा सरकार की । बालाजी महाराज की व गुरु बुंदेला सरकार की कृपा से आपके कष्ट व रोग, प्रीत बाधा दूर होते हैं। आगे उन्होंने कहा यहाँ दर्शन से बड़ी बड़ी बीमारियां, रोग कष्ट दूर होते हैं। चाहे आपको कैंसर हो पथरी हो मिर्गी हो दौले पड़ते हो या पैरालाइज हो या लकवा हो पीलिया हो टीवी हो या कोई प्रीत बाधा की दिक्कत हो या शराब से पीड़ित हो या अन्य कोई भी समस्या हो सभी का निवारण होता हैं।

राजा राम बालाजी महाराज और हमारे गुरु बुंदेला बाबा की कृपा से दूर होती हैं बाधाये।  यह दरबार महीने की पहली और आखिरी चौथ को लगता है ।

■और मंगलवार को बड़ेरा धाम पर बालाजी महाराज का दरबार लगता हैं। महाराज जी ने कहा श्रद्धालुओं का वर्तमान और भविष्य बताएंगे। सभी दरबार में अपनी अर्जी लगाए।

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह तो रिपोर्टर द्वारा स्थान से संग्रहित किया गया आर्टिकल है विभिन्न माध्यमों/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Share.