गोपालगंज के महायज्ञ में 21 फरवरी को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दर्शन होंगे 

■जगत गुरु पूज्य निम्बकाचार्य श्री श्याम शरण देवाचार्य (श्री जी महाराज) ने राम नाम भजन से सम्पूर्ण वातावरण को राममय भक्तिमय बना दिया।

गोपालगंज में भोर में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ के दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दर्शन के लिए आगमन हो रहा है।
वैश्वीकरणकर्ता यज्ञ समिति ने बाकायदा नोटिस जारी किया है

बता दें कि बिहार में गोपालगंज जिले के भोर मठ हथुआ राजघराने के नेतृत्व में अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
बिहार के भोर में स्थित श्री राम जानकी मठ पर चल रहे श्री अति रुद्र महायज्ञ में 25000 कलश की यात्रा की व्यवस्था में शामिल होकर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए कलश यात्रा के साथ-साथ अति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ
। बता दें कि 14 फरवरी से 24 फरवरी तक श्री अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें घरेलू विधि-विधान से हो रहे इस यज्ञ में करोड़ सौ पाथियाव शिवलिग का पूजन किया गया है।

साथ ही यहां यज्ञ में देश के कोने-कोने से संतों का समागम हो रहा है
इसके साथ ही यहां हैलीपैड का निर्माण भी है यहां भक्तिमय भक्ति भी बनी है ऐतिहासिक लछराव राम शिव मंदिर में हथुवा राज परिवार के दर्शन के बाद भंडारा भी शुरू हो गया हुस्सेपुर मीरगंज हथुआ से चारों ओर से विश्राम का आगमन और साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए गए, पुजारी पंडित श्री हेमकांत शरण देवाचार्य वृंदावन धाम नारद ने बताया कि पहली बार हथुवा राज्य परिवार ने सबसे पहले राज परिवार की पूजा की थी मृगेंद्र प्रताप शाही कौस्तुभ शाही महारानी पूना शाही विदिशा रॉयल ने पूजा के ब्राह्मणों के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ-साथ महामंडलेश्वर की उपस्थिति में आपको
बताया कि इस यज्ञ में सभी पितृगण और महामंडलेश्वर के अलावा कई बड़े संतों के आगमन की खबर है। मेडिकल टीम की व्यवस्था में बाल्टपी अनुराग कुमार ने बीएनपी के गुटों के साथ मिलकर व्यवस्था का नेतृत्व किया, हुसेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया यतींद्रनाथ तिवारी, लोकेश तिवारी शत्रुघ्न गुप्ता, अरुण सिंह, मुकुल राय, विनायक आदि ने करोड़ों रुपये की व्यवस्था की। पौराणिक पूजा- पौराणिक कथा, श्रीमद वाल्मिकी कथा, राम कथा, श्रीमद भागवत कथा, सनातन धर्म, संत सम्मेलन, रासलीला, शिव परिवार, प्राण प्रतिष्ठा, आदि कार्यक्रम चल रहे हैं
। जब तक चल रही है।

यहां बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 फरवरी को यहां दिव्य दरबार का भी आयोजन करेंगे

■ वे अनुरुद्धाचार्य जी वृन्दावन धाम 19 फरवरी को आ रहे हैं
साथ ही 18 फरवरी को भी स्वामी महाराज यहां आएंगे।

आज की कथा की शुरुआत जगत गुरु पूज्य श्री श्याम शरण देवाचार्य श्री जी महाराज ने राम नाम भजन से पूरे वातावरण को राममय और भक्तिमय कर दिया,
राम नाम जप नहीं ले तो वापस मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जाएगा अपने भजन से सभी प्रभु को ओर आकर्षित कर
साथ ही यहां महायज्ञ में बच्चों के लिए भी भव्य मेला झूले की दुकान, भक्ति की दुकान आदि के स्टॉल लगाए गए हैं

Share.