आज भानु प्रताप वर्मा का जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा का आठवीं बार लोकसभा का टिकट मिलने के बाद उरई के संसदीय कार्यालय मनिंद्रायलय में भव्य स्वागत हुआ सूबे से वर्तमान सांसद एवम मंत्री वर्मा जी को भाजपा ने आठवीं बार भरोसा जताया है बता दे भाजपा ने 2 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें वर्मा जी का नाम था वह पिछले सात बार के चुनाव में केवल दो बार ही हारे हैं, जबकि पांच बार लोकसभा पहुंच चुके है

वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा का राजनीतिक करियर नब्बे के दशक से शुरू हुआ। कोंच नगर पालिका में सभासद का चुनाव जीते थे। उसके बाद 1991-92 में उन्हें कोंच विधानसभा से टिकट मिला और जीत हासिल की। जालौन सीट से गया प्रसाद कोरी सांसद थे। उनके असमय निधन पर भानु प्रताप वर्मा को उपचुनाव में सांसदी लड़ाई गई। 1996 के उपचुनाव में जीत के बाद उन्हें फिर भाजपा ने आजमाया और वह खरे उतरे।

जीत के बाद तीसरी बार फिर चुनाव लड़े, लेकिन इस बार बसपा के बृजलाल खाबरी से उन्हें शिकस्त मिली। उसके बाद वर्ष 2004 में समाजवादी पार्टी के घनश्याम अनुरागी को हराकर भानु प्रताप वर्मा ने जीत हासिल की। उसके बाद 2009 में हुए चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे थे और सपा के घनश्याम अनुरागी ने बसपा के तिलक सिंह अहिरवार को हराकर जीत हासिल की थी। 2014 के चुनाव में उन्होंने बृजलाल खाबरी से बदला लिया और उन्हें हराया। 2019 के चुनाव में उन्होंने बसपा के अजय सिंह को हराया। इस बार चार दावेदारों ने टिकट के लिए जोर लगाया था। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी और शहर विधायक गौरीशंकर वर्मा भी शामिल थे, लेकिन भाजपा ने भानु प्रताप वर्मा पर ही भरोसा जताया। माना जा रहा है कि साफ सुथरी छवि की वजह से भाजपा ने फिर से प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुना है

तथा स्वागत समारोह में जालौन की जिला अध्यक्ष और उर्वीजा दीक्षित जी वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी जेडीसी बैंक के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू जी कालपी से पूर्व विधायक छोटे सिंह लोकसभा मीडिया प्रभारी अशोक राठौड़ जी पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन पालीवाल जी सांसद प्रीति निधि प्रोफेसर रविकांत द्विवेदी जी एवं भगवती शरण शुक्ला जी मौजूद रहे

Share.