*अभिभावकों को मौलिक अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए-सी0 ओ0 शिवप्रताप सिंह*

प्रतापपुर, देवरिया,5 मार्च,मंगलवार

थाना श्रीरामपुर के प्रांगण में दोपहर 3.30 बजे सी0 ओ0 भाटपाररानी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई।बैठक में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।छोटी छोटी बातों पर झगड़ा नही करना चाहिए।आज समाज मे मा बाप से भी झगड़ा कर लेते हैं।इसका उदाहरण कोर्ड में च रहे मुकदमा बता रहा है।हर व्यक्ति को अपने मौलिक अधिकारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।छत्तीसगढ़ की महिला फुटबॉल टीम को देख लीजिए।ये लड़कियां खेत मे धन लगाती थी।आज इंटरनेशनल लेवल पर छायी हुई हैं।अपने बच्चों पर ध्यानरखिये।प्रकृति हर चीज दिया है।विशेष कर शिक्षा पर ध्यान दीजिए।शिवरात्रि व होली का पर्व आ गया है।अपने इलाके में शांति बना कर रखिये।किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नही होनी चाहिए।इस मौके पर सी0 ओ0 शिव प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर,एस आई,दिनेश मौर्य, एस आई प्रह्लाद गोड़, एस आई अनिल सिंह,एस आई दीनबन्धु राय, दीवान बृजेश विश्वकर्मा, कांस्टेबल वरुण यादव,के साथ दिनेश सिंह मुना ग्राम प्रधान, चंदन सिंह,प्रधान प्रतिनिधि, व्यास चौबे प्रधान, का0 जयप्रकाश यादव टिंकू तिवारी, राजेश गुप्ता, अशोक गुप्ता,खुर्शेद आलम,अब्दुल कलाम, यूसुफ,लक्ष्मन कुशवाहा, सहीत सैकड़ो गणमान्य उपस्थित थे।

Share.