जय श्री महाकाल सेवा समिति मोठ के तत्वाधान मे सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न
आयोजन पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न
झांसी के मोठ शीतला माता मंदिर पर जय श्री महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान मे सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ, सबसे पहले कार्यक्रम संयोजक पंडित ऋषि राना द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का माला पहनकर भव्य स्वागत किया। सामूहिक विवाह में 17 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया, जिसमें शाहपुर बस स्टैंड से डीजे की सुरताल पर नाचते हुए बारातियों के साथ दूल्हे मां शीतला माता मंदिर पर संपन्न हो रहे विवाह सम्मेलन में पहुंचे। जहां कार्यक्रम आयोजक मे आई हुई बरात का स्वागत किया, दूल्हे मंच पर पहुंचे जहा मंच पर जयमाला कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि एवं सेवा समिति के सदस्यों द्वारा टींका बेला कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
तत्पश्चात विवाह सम्मेलन में बने मंडप स्थल पर पहुंचकर दूल्हा दुल्हन परिणय सूत्र में बंधे, तत्पश्चात दूल्हा दुल्हन को शादी के फेरे कराए गए और शादी संपन्न कराई, महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान में यह सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ,।
कार्यक्रम संयोजक समाज सेवी पंडित ऋषि राना के मुताबिक वह सभी के सहयोग से अपनी बहिनों की शादी कराते रहते हैं, जो मां-बाप अपनी बहिन बेटियों की चिंता करते हैं, उनके साथ वह हमेशा खड़े हैं और इस प्रकार सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन कराते रहेंगे, अब तक ऐसे सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह मे लगभग 1200 बहिनों की शादी करा चुके हैं, और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, आज उन्होंने 17 बहिनों के सामूहिक विवाह कराए हैं, जिसमें उपहार स्वरूप उन्होंने जीवन यापन करने के लिए सभी उपयोगी सामान दिए हैं, जिसमें खास तौर पर बाइक, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, अलमारी, बैड, ड्रेसिंग टेबिल, टीवी, घड़ी मिक्सी सिलाई मशीन से लेकर अन्य उपयोगी सामान उपहार स्वरूप अपनी बहिनों को दिए।
कार्यक्रम संयोजक पण्डित ऋषि राना ने कहा कि अब तक वह 1200 बहिनों की शादी करा चुके हैं और उनका जीवन सिर्फ क्षेत्र की बहिनों की शादी कराने के लिए ही हुआ है और वह जब तक है तब तक अपनी बहिनों की शादी कराते रहेंगे।