शिक्षक की हत्या के विरोध में माध्यम शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा

जीआईसी उरई के मूल्यांकन केन्द्र मे की शोकसभा

सिपाही ने शिक्षक को मारी थी गोली

उरई(जालौन)। वाराणसी के महंगाव में राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की सिपाही ने गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक ने राजकीय इंटर कालेज उरई में शोकसभा की बाद में दर्जनों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंजकर पीड़ित शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहायता एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये जाने की मांग उठाई।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी सर के नेतृत्व में अध्यापक भारत सिंह प्रदेश सचिव शिक्षक महासभा, दीपक पांडेय शिक्षक महासभा, राजेंद्र दुवे विद्या मंदिर कोंच सहित दर्जनों शिक्षकों ने शिक्षक हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपते हुए बताया कि राजकीय हाईस्कूल महंगाव जनपद वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार अपने साथी शिक्षक के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों के मूल्यांकन केन्द्रों पर गये थे तथा 17 मार्च की रात्रि मुजफ्फरनगर पहुंचे थे तथा एसडी इंटर कालेज का दरवाजा बंद होने के कारण गाड़ी में ही आराम कर रहे थे उनके साथ डियूटी में लगे मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश के द्वारा शिक्षक धर्मेंद्र को गोली मार दी गयी जिससे शिक्षक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेंजकर मृतक शिक्षक के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने के साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये जाने की मांग उठाई है।

Share.