सफाई को 300 हाथ कूड़ा गाड़ी खरीदेगी पालिक

 

 

■ आचार संहिता से पहले टेंडर, जैम पोर्टल से ली जाएंगी गाड़ियां ■ एक गाड़ी की कीमत 12 हजार, अप्रैल के आखिरी में आने की उम्मीद

 

 

 

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में पालिका बराबर प्रयासरत है। हाथ कूड़ा गाड़ियों की खरीद की प्रक्रिया जारी है। इससे शहर के कूडे कचरे को एकत्र करने में कर्मियों को सुविधा होगी।

– गिरजा चौधरी, पालिकाध्यक्ष, नपा उरई

 

 

उरई, संवाददाता। शहर की साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए सफाई विभाग तीन सौ हाथ कूड़ा गाड़ियों की खरीद करेगा। प्रत्येक गाड़ी की कीमत करीब बारह हजार होगी। इस तरह से सभी गाड़ियां चार लाख रुपये में मुहैया होगी। वैसे आचार संहिता से पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एसआई ओपी चौधरी का कहना है कि अप्रैल के आखिरी तक हाथ कूड़ा गाड़ियां पालिका को मिल जाएगी।

 

 

 

शहर में पांच लाख से अधिक की आबादी है। यहां पर 34 वार्ड आते है। इनमें कई ऐसे वार्ड हैं, जिनका परिक्षेत्र भी बढ़ा है। लिहाजा ऐसे में शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए वाडों में पिछले काफी समय से हाथ कूड़ा गाड़ियों की मांग चल रही थी।

 

सभासद भी बोर्ड बैठक में उस मुददे को उठा चुके हैं। लिहाजा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से सफाई विभाग ने तीन सौ गाड़ियों की खरीद करने का मन बनाया है। सफाई इंस्पेक्टर के अनुसार प्रति गाड़ी की कीमत 12 हजार के आसपास होगी। गाड़ियों की खरीद करने के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। जैम पोर्टल से खरीद

किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एसआई के मुताबिक जैम पोर्टल से जितनी गाड़ियां आनी हैं, उनकी डिमांड की जा चुकी है। फिलहाल पालिका जल्द

 

से जल्द कूड़ा गाड़ियों की खरीद करेगी, सभी तैयारी हो गई है, फिलहाल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कूड़ा गाड़ियां पालिका को मिल जाएंगी।

 

 

 

इसी माह आएंगी कूड़ा गाड़ियां

बराबर संस्था के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। पूरी कोशिश है कि अप्रैल के आखिरी तक गाडियां आ जाएगी। इससे वार्डों में लंबे समय से चली आ रही हाथ कूड़ा गाड़ियों

की कमी दूर हो सकेगी।

 

 

 

Share.