थाना पूंछ के ग्राम कनैछा में गाजे- बाजे के साथ माता के जबारे का किया गया विसर्जन।

गाजे-बाजे के साथ माता के जवारे का विसर्जन किया गया

कनैछा सेसा चैत्र माता नवरात्रि की नवमीं पर श्री माता मंदिर नगर में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही।

दुर्गा प्रसाद पंडा ने बताया कि वहीं दूसरे दिन शाम को बड़ी ही धूमधाम से जवारे विसर्जन के लिए निकले जायेंगे।

वही पर भानू परिहार पंडा,पेटी मास्टर बहादुर वर्मा, ढोलक मास्टर सेवा वंशकार,रामबाबू अहिरवार समस्त गाँव आदि लोग उपस्थित रहे।

और महिला एवं कन्याओं ने सिर पर जवारे की खेती की। नौ दिनों तक मां की आराधना में लीन भक्तों ने मां का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

नौ दिनों तक श्री माता मंदिर  दूर-दूर तक माता मंदिर मे भक्त आते है।

मंदिर समिति से जुड़े पत्रकार राजा बाबू ने बताया कि हर दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। नवमी के दिन सुबह से ही पूजा-अर्चना, भोज एवं कन्या भोज की धूम शुरू हो गई थी। पूरे दिन लोग भक्ति भाव में डूबे रहे। लोगों ने घर में भी परिवार के साथ पूजा-अर्चना की और घर बनाए। घर में भी कन्या भोज का आयोजन हो रहा है। नौ दिन तक चलने की विधि वाले मां दुर्गे की आराधना का विधान समाप्त हो गया। अपने-अपने मन में दीवाने के समान लोग देश और सुख समृद्धि की कामना करते हैं। नौ दिन तक उपवास से माता की आराधना की।और फिर आज जबारे विसर्जन किये गए

Share.