23 अप्रैल से शुरू हुआ  डिकौली गांव में मां छिन्नमस्ता देवी का विशाल मेला

झांसी जिले के एरच नगर के अन्तर्गत आने वाले डिकोली गांव में पर्वत पर मां छिन्नमस्ता देवी का विशाल मन्दिर बना हुआ है अयोजन
वही कमेटी के अमित चौरसिया ने बताया जहां पर प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि के बाद आने वाली पूर्णिमा पर विशाल मेले का अयोजन किया जाता जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है और हजारों की संख्या में दुकानें लगी दिखाई देती है लोगों द्वारा कई जगहों पर विशाल भंडारों का अयोजन भी कराया जाता है और इस मेले में आकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो जाती है ।

प्राचीन हस्त निर्मित रसोई व घर गृहस्थी सम्बन्धित वस्तुओ की दुकानें मेले की उपयोगिता को और भी बढ़ा देती हैं ।

मेले में माता के जवारों की झांकी लोगों को एक अलग ही आनंद का अनुभव कराते है इस वर्ष मेले का आयोजन दिनाँक 23/04/24 से शुरू होगा जो तीन दिनों तक चलेगा मेले में कमेटी द्वारा मुख्य व्यवस्थाओ की जिम्मेबारी सौप दी गई है और पूरे गांव के लोगों द्वारा मेले में आने वाले लोगों एवं दुकानदारों का भरपूर सहयोग किया जाता हैं

इस मेले में एरच थाना द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जगह जगह पर बेरीगेटिंग लगाई गई है और पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इस मेले में कई प्रदेशों से लोगों का आगमन होता है और लाखो की भीड़ होती है और यह मेला आज बुंदेलखंड का एक मुख्य मेला माना जाता है जहां पर इतनी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ एकत्रित होती है!

Share.