बिहार की लेडी आईपीएस सिंघम काम्या ने दिया इस्तीफा

पटना बिहार की लेडी सिंघम कहीं जाने वाली आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है।

वह दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात थी .इस्तीफा के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहे हैं।

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिताजी के मर्डर केस को काम्या मिश्रा ही लीड कर रही थी और बहुत जल्द इस केस का खुलासा भी हो गया था।

अचानक उनके इस्तीफे पर पुलिस विभाग में चर्चा तेज हो गई है। आईपीएस काम्या ने 1 साल पहले भी इस्तीफा की पेशकश की थी ।

2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा महज 28 साल की है ,28 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली थी, उड़ीसा की मूल निवासी काम्या ने भारतीय रैंक 172 हासिल किया, पुलिस सेवा की शुरुआत में उन्हें हिमाचल कैडर आवंटित किया गया था, फिर बाद में बिहार कैडर में ट्रांसफर कर दिया गया।

काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडिस श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हुआ है, उनके पति अवधेश दीक्षित भी आइपीएस अफसर है ,जो वर्तमान में सिटी एसपी मुजफ्फरपुर के रूप में तैनात है।

Share.