अवैध रुप से संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरो के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के क्रम मे तीन अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरो की गई जाँच

देवरिया गौरीबाजार विकास खण्ड देवरिया में अवैध रुप से संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरो के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के क्रम में, उप जिलाधिकारी सदर देवरिया एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल अधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी देवरिया व अधीक्षक, सामु०स्वा०केन्द्र गौरीबाजार द्वारा तीन अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरो की जाँच की गयी।
सर्वप्रथम गौरीबाजार नगर पंचायत में स्थित हाटा रोड पर समृद्धि चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद संचालिका द्वारा पंजीकरण से सम्बन्धित किसी प्रकार का दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र नहीं दिखाया जा सका। इसी क्रम में वहा से एक अल्ट्रासाउण्ड मशीन प्राप्त हुई जिसको सीज करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। समृद्धि चिकित्सालय को सील करते हुये अधीक्षक, सामु०स्वा० केन्द्र गौरीबाजार को प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त टीम द्वारा गुजराती कटरा गौरीबाजार में स्थित कार्तिकेय डायग्नोस्टिक सेण्टर का निरीक्षण किया गया, जहा पैथालाजी एवं एक्स-रे से सम्बन्धित उपकरण चालू हालत में मिले, पंजीकरण के बारे में पूछे जाने पर वहा के संचालक द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाया गया, जिसमें उल्लिखित चिकित्सक मौके पर उपस्थित नही पाये गये सिर्फ लैब टेक्नीशियन के रुप में संचालक ही उपस्थित थे। चिकित्सक के अनुपस्थिति के सन्दर्भ में अधीक्षक, सामु० स्वा० केन्द्र गौरीबाजार को नोटिस निर्गत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात पंजाब नेशनल बैंक के समीप स्थित अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर पर छापेमारी की गयी, जो अज्ञात नाम से संचालित किया जा रहा था टीम के पहुंचने से पहले ही संचालक द्वारा शटर गिरा कर ताला लगा दिया गया था और मौके से फरार हो गया था। उक्त सेण्टर को ताला लगाकर सील कर दिया गया।

Share.