*पेनाल्टी शूट आऊट के दौरान कोपागंज की टीम ने बक्सर को तीन -दो गोल से हराया*

रिपोर्ट : मुहम्मद युसुफ 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

स्व0 सर्वजीत सिंह स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का तीसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला

बनकटा (एसएनबी) क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बौलिया पांडेय के प्रांगण में चल रहे फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे क्वाटर फाइनल मुकाबले में दिलदार स्पोर्टिंग क्लब कोपागंज की टीम ने बक्सर की टीम को पेनाल्टी शूट आऊट के दौरान तीन -दो गोल से हराकर दूसरे सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान पहले हाफ के 28वें मिनट में बक्सर के खिलाड़ी अमित यादव ने पहला गोल दागा।जबाबी कारवाई के दौरान पहले हाफ के 40वें मिनट में ही कोपागंज के खिलाड़ी मो.उमर ने दूसरा गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया।उसके बाद गोल दागने को लेकर आपस मे जूझते रहे लेकिन अंत तक किसी को सफलता नहीं मिली।कमेटी द्वारा एक बार 10 मिनट तथा फिर 5 मिनट का समय बढ़ाया गया फिर भी किसी तरफ गोल नहीं हुआ।अंत मे पेनाल्टी सूट के दौरान कोपागंज तीन -दो गोल से विजेता घोषित किया गया।इस दौरान जहां रेफरी ने बक्सर के खिलाड़ी सैफ खान को पीला कार्ड दिखाया वहीं दूसरे हाफ के अंतिम दौर में कोपागंज के खिलाड़ी मो.उमर को लाल कार्ड दिखाकर ग्राउंड से बाहर का रास्ता दिखा दिया।फिर भी कोपागंज के 19 खिलाड़ी हौसले नही हारे और अंत तक गोल नही होने दिए।तथा पेनाल्टी सूट में अपनी टीम को विजय दिलाने में कामयाब रहे।

प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि दास नरहियां के प्रधान कृष्ण देव सिंह के हाथों मैन ऑफ दी मैच कोपागंज के गोल कीपर को कई खतरणक गोल रोकने के लिए दिया गया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जयराम दुबे(दुबे इस्टेट मुंबई) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया।

मंच पर बतौर विशिष्ट अतिथि कुरमौली के प्रधान के अलावा दलन छपरा के प्रधानाध्यापक साहब सुसेन बिहार के शिक्षक जहीन हुसैन जितेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान इंद्रजीत यादव संयोजक लालबहादुर कुशवाहा श्याम बहादुर कुशवाहा संजय गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।कमेंट्री मुलायम कुशवाहा ने किया।

Share.