उत्तराखंड के शहर जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी

  • दिन प्रति दिन यहां घरों में दरारें बढ़ती जा रही हैं.
  • भूस्खलन की जद में आने से भगवती मंदिर धराशायी

उत्तराखंड के शहर जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है. घरों में दरार आ गई हैं. जमीन फटने लगी है और सड़कें धंस चुकी हैं.

बेतरतीब निर्माण,जल रिसाव और मिट्टी का कटाव लोगों के लिए आफत बन गया है.

भूस्खलन की जद में आने से भगवती मंदिर धराशायी हो गया.

बताया जा रहा है कि सिंहधार वार्ड में यह पहला मामला है. कारण, अभी तक सिर्फ दीवारों में दरारें ही आई थीं, लेकिन अब मंदिर गिरने से लोगों में दहशत का माहौल है.

वहीं दिन प्रति दिन यहां घरों में दरारें बढ़ती जा रही हैं.


धौलीगंगा और अलकनंदा नदियां विष्णुप्रयाग क्षेत्र में लगातार टो कटिंग(नीचे से कटाव) कर रही हैं।

इस वजह से भी जोशीमठ में भू-धंसाव तेजी से बढ़ा है।

यही नहीं, वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा, वर्ष 2021 की रैणी आपदा और बदरीनाथ क्षेत्र के पांडुकेश्वर में बादल फटने की घटनाएं भी भू-धंसाव के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं।

Share.