मालवीय चैलेंज क्रिकेट कप पर सिवान का कब्जा।
*************************

रिपोर्ट  : असगर अली  focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी, देवरिया मे मदन मोहन मालवीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज भाटपार रानी के प्रांगण में मालवीय चैलेंज क्रिकेट कप का फाइनल मैच गोरखपुर बनाम सिवान के बीच खेला गया।
गोरखपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाएं ।गोरखपुर की तरफ से आनंद ने एक 31 रन व दुर्गेश ने 20 रन बनाए। इसके जवाब में सिवान ने 15 ओवर 1गेद में 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सिवान की तरफ से फहीम अनवर ने 39 रन बनाए। सिवान ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच तारीक् जमील 33 रन बनाए और 2 विकेट लिए।
मालवी चैलेंज क्रिकेट कप का मैन ऑफ द सीरीज तारिक जमील, बेस्ट बैट्समैन फहीम अनवर ,बेस्ट बॉलर तारिक जमील और बेस्ट प्लेयर अजीत यादव रहे।
मैच में अंपायरिंग दिलीप साहनी व जींस श्रीवास्तव तथा कॉमेंटेटर गोविंद मिश्रा सुमन, सूरज यादव, राज पांडेय ने कुशलतपूर्वक किया।
आज के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया पंडित गिरीश चंद्र तिवारी विशिष्ट अतिथि विधायक भाटपार रानी सभा कुंवर कुशवाहा जी रहे।
मैच के समापन पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को ट्रॉफी,पुरस्कार का वितरण किया गया।

Share.