झांसी चिरगांव की जुगियाना मोहल्ला निवासी कमलेश साहू की कस्बे में देसी शराब की दुकान उनकी पत्नी मीरा साहू के नाम से है शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर 48 घंटे के लिए शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया था दुकाने सोमवार को मतदान की समाप्ति के बाद ही खोली जाएंगी इस दौरान चिरगांव पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कमलेश साहू के घर से शराब की बिक्री की जा रही है इस सूचना पर चिरगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजीव कांत सादा निवास में एक सिपाही के साथ कमलेश साहू के घर पहुंचे घर से उन्होंने शराब की पेटियां बरामद कर ली और पेटियां लेकर थाने के लिए जाने लगे इस पर शराब कारोबारी के परिजन भड़क गए और पुलिस टीम को घेर कर धक्का-मुक्की करने लगे हालात बिगड़ते देख सिपाही मौके से निकल गए जबकि दरोगा राजीव कांत के साथ कारोबारी के परिजनों ने मारपीट कर दी घटना की सूचना पाकर थाने से फोर्स मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुकी थी क्षेत्राधिकारी मोठ ने बताया कि घटना में 8 लोगों के नामजद किया गया है जबकि तीन चार अज्ञात में है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभी तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जल्दी ही और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Share.