डॉ.रामनिवास तिवारी आशुकवि
का जिला दतिया तथा राजकीय संग्रहालय झांसी में हुआ सम्मान
जिला निवाड़ी एवं समूचे बुंदेलखंड का नाम रोशन करने वाले डॉ रामनिवास तिवारी आशुकवि का जिला दतिया एवं राजकीय संग्रहालय झांसी में लखनऊ के प्रधान संपादक डॉ राम बहादुर मिश्रा, प्रो. डॉ पुनीत बिसारिया एव राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया।
वही दतिया में कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ के बी सुरेश, अपर कलेक्टर विनोद भार्गव जी पुलिस अधीक्षक,डा वीरेन्द्र मिश्र जी, द्वारा सम्मानित किया गया।