झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी पर फैसले से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है. आज हेमंत सोरेन के घर विधायकों की बैठक हुई, जिसमें कई विधायक सामान बांधकर के साथ पहुंचे. जिसके बाद उनके दूसरे राज्य में शिफ्ट कराने की अटकलें तेज है. सूत्रों के मुताबिक सीएम का निर्देश मिलते ही सत्ता पक्ष के विधायक दूसरे राज्यों में शिफ्ट होंगे.

झारखंड में सियासी हलचल तेज है. सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है.

Share.