एसी फटने से दांगी रिसोर्ट के ऑफिस में लगी आग बड़ा हादसा होने से टला
चिरगांव (झांसी)-चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़ी हाईवे पर बने दांगी रिसोर्ट में आज बुधवार को समय करीब दोपहर दो बजे अचानक एक एसी फट जाने से दांगी रिसॉर्ट कि ऑफिस में लगे पंखे फर्नीचर जलकर राख हो गए वहीं आनन फानन में रिसोर्ट में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया हालांकि आग को शीघ्र ही काबू में कर लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
माना जा रहा कि बड़ा हादसा टलने से बच गया।
रिसोर्ट संचालक ने बताया कि उस समय ऑफिस में कोई नहीं था कोई एक एसी में इलेक्ट्रॉनिक तत्वों की वजह से एक एसी फट गई और जिससे ऑफिस में आग लग गई।
एसी कर्मचारियों को सूचित किया गया है उनके द्वारा शीघ्र एसी में आग लगने के कारण को समझ कर अन्य एसियों की भी जांच की जाएगी।
रिसोर्ट की हर इलेक्ट्रानिक समस्याओं को देखा जा रहा।
चिरगांव झांसी से पत्रकार अनुराग तिवारी की खास रिपोर्ट