कम्पोजिट विद्यालय पड़कुला में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन।
■ छात्रों की प्रतिभा ने मोहा मन, अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
जालौन (माधौगढ़), कम्पोजिट विद्यालय पड़कुला, ब्लॉक माधौगढ़, जनपद जालौन में आज वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण एवं पुस्तक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी श्री मुक्ततेश गुप्ता जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
इस रंगारंग आयोजन में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक नाटक सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर ब्लॉक के सभी एआरपी बंधुओं को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों व आगंतुकों का भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पधारे उप पुलिस अधीक्षक श्री राम सिंह जी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि श्री मुक्ततेश गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा, “सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि में वृद्धि करते हैं।”
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से:
श्री शिवदीन चौधरी, श्याम जी गुप्ता, अजातशत्रु जी, एआरपी श्री विनयदीप तिवारी, श्री हरिओम शरण, श्री बलवंत राय, श्री संत कुमार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यूटा श्री राजेंद्र राजपूत, श्री प्रकाश नारायण पाठक, श्री दीनबंधु पाठक, प्रधान छिरिया श्री आशीष तिवारी आशु, प्रधान प्रतिनिधि पड़कुला श्री उपेंद्र सिंह, नृपेन्द्र देव सिंह, उदयवीर सिंह, परशुराम प्रजापति, सुरेश वर्मा, शैलेन्द्र, जितेंद्र बाबू, सैफ अली, श्रीमती आभा तिवारी, श्रीमती प्रियंका देवी, श्रीमती मधुबाला, श्री रणकेंद्र पाल, श्री आशुतोष दुबे, श्री ब्रजेन्द्र कुमार, श्रीमती स्नेहलता, अंजलि, रंजना आदि सैकड़ों शिक्षक एवं ग्रामवासी शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अशोक तिवारी ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों व ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक गौरव तिवारी द्वारा किया गया।