कार दुर्घटना मे मऊरानीपुर कोतवाल शिव कुमार सिंह राठौड़ गंभीर रूप से घायल
■ दुर्घटना में पुत्र सत्यम सिंह की मौत कन्नौज हाईवे की दुर्घटना
■ घायल कोतवाल कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में एडमिट
उरई कोतवाली के प्रभारी रहे शिवकुमार राठौर जी के पुत्र सत्यम सिंह का कार दुर्घटना में आकस्मिक निधन ।
श्री राठौर भी गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे उपचार के लिए कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि तेरहवीं के बाद शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे वह अपनी निजी कार से मऊरानीपुर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी गाड़ी कन्नौज जिले के समधन कस्बे के पास पहुंची, एक स्वागत द्वार के खंभे से उनकी कार टकरा गई। जिसमें उनके 30 वर्षीय पुत्र सत्यम राठौर की मौत हो गई। हादसे में खुद इंस्पेक्टर शिवकुमार राठौर, उनकी पत्नी अनीता राठौर (50 वर्ष) और पुत्रवधू वर्षा सिंह (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से एटा जिले के थाना राजा का रामपुर के गांव गढ़िया जगन्नाथ निवासी शिवकुमार राठौर वर्तमान में मऊरानीपुर कोतवाल के पद पर तैनात हैं। हाल ही में उनकी मां का निधन हो गया था। इसके चलते वह परिवार सहित एटा में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे।
तेरहवीं के बाद शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे वह अपनी निजी कार से मऊरानीपुर लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल भिजवाया।
वहां इलाज के दौरान सत्यम राठौर ने दम तोड़ दिया, जबकि इंस्पेक्टर शिवकुमार, उनकी पत्नी और पुत्रवधू का उपचार जारी है।
पुलिस विभाग में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानने में जुटे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गाड़ी में मौजूद इंस्पेक्टर का भी कूल्हा टूट गया। पत्नी और बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे ने पूरा परिवार को इस कदर झकझोर दिया कि अब बेटे के अंतिम संस्कार में भी पिता, मां और पत्नी नहीं शामिल हो पा रही हैं।
शव का अंतिम दर्शन कराने के लिए अस्पताल लाया गया। यह सीन देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी और हॉस्पिटल स्टाफ के लोगों की भी आखें नम हो गईं।
कानपुर के आवास विकास महाबलीपुरम में रहने वाले शिव कुमार सिंह राठौर झांसी में मऊरानीपुर थाना प्रभारी हैं। इंस्पेक्टर मूल रूप से एटा के रहने वाले हैं।
घर में शिव कुमार की पत्नी अनीता राठौर, इकलौता बेटा सत्यम सिंह राठौर (27) और बहू स्वीटी हैं। सत्यम कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट था।
शिवकुमार अपने गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निजी कार से गए थे, गुरुवार देर रात एटा से कानपुर पूरा परिवार लौट रहा था।
सुबह करीब 6 बजे समधन कस्बा के पश्चिमी गेट के पास हेक्टर गाड़ी नंबर UP 78HE 1512 जो कि फर्रुखाबाद से कन्नौज की तरफ जा रहे थी, अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई, उ
बताया जा रहा है कि शिवकुमार का भी कूल्हा टूट गया और वर्षा का भी पैर टूट गया। जबकि अनीता भी घायल हैं।
जबकि इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और बहू का स्वरूप नगर के मधुराज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर शिवकुमार की हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में रखा गया है।
लेकिन अब सामान्य हैं। शुक्रवार सुबह जब उन्हें होश आया तो बेटे के मौत की खबर ने उन्हें इस कदर झकझोर दिया कि रोते चीखते फिर से गश खाकर गिर पड़े।
जिद करने लगे कि उन्हें भी बेटे को एक बार दिखा तो बस। हे भगवान तुमने ये क्या किया, मुझे उठा लेते…। पत्नी और बहू सब मौत की खबर सुनते ही हॉस्पिटल में बदहवास हो गए।
इस हालत में उन्हें पोस्टमार्टम हाउस ले नहीं जाया जा सकता था, तो शव को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। लेकिन परिजनों की हालत देखकर फिर से वापस लौटा दिया गया।
अब पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को अस्पताल लाकर अंतिम दर्शन कराया जाएगा इसके बाद अंतिम संस्कार होगा। परिवार के लोगों को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर कैसे सब मैनेज किया जाए।