जालौन नगर में शिव महापुराण कथा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई

जालौन नगर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित होने जा रही शिव महापुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह धार्मिक आयोजन साध्वी समहिता दीदी के सान्निध्य में 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

शोभायात्रा की शुरुआत द्वारकाधीश मैदान से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बिजली घर चौराहा, काली माता मंदिर, देव नगर चौराहा से गुजरते हुए पुरानी गल्ला मंडी में जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान पूरा नगर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

यात्रा में श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमते नजर आए। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर दीपक मित्तल, पुनीत मित्तल, राजा सिंह सेंगर, मलखान दोहरे, राजू अग्रवाल, पुष्पेंद्र यादव, गिरीश गुप्ता, वाचस्पति मिश्रा, भानु महाजन, श्याम जी गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

आयोजकों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

रिपोर्ट – महेश चौधरी
फोकस न्यूज़ 24×7, जालौन

Share.