ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

एट अनवर पुत्र शब्बीर खान उम्र 42 वर्ष निवासी का कस्बा एट सुबह 10:00 बजे घगुवा रोड पर बलकट लिए हुए खेत को देखने गया था अज्ञात कारणों के चलते हुए मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई बाजार में किराने का काम भी किया करते थे एक लड़का फैजल उम्र 9 वर्ष एक बच्ची अमापरा 2 वर्ष की थी

डगरा के पास घटना होने पर घरवालों को गेटमैन ने सूचना दी सूचना मिलते ही पत्नी हसनुमा एवं परिवारी जनों का रो रो के बुरा हाल बताया जा रहा

लोगों ने बताया कि दिमाग में किसी बात को लेकर टेंशन रहती थी स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई राजेश सिंह हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे बॉडी को सील करके पीएम के लिए उरई भेजा

Share.