*बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर आयोजित हुआ सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम*

 

■ *658 दिव्यांगजनो में 1104 सहायक उपकरण किये गये वितरण। 

*देवरिया, जिला प्रशासन एवं एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में आज एडिप योजनांतर्गत सलेमपुर स्थित बापू इंटर कॉलेज में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किये जाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सलेमपुर लोकसभा के तहत आने वाले जनपद के सभी विकास खण्डों के चिन्हित 658 दिव्यांगजनो में 1104 विभिन्न सहायक उपकरण यथा- मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी व अन्य उपकरण निःशुल्क प्रदान किये गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की वजह से दिव्यांगों के जीवन में सुगमता आई है। आवास योजना, पेंशन योजना, दिव्यांग शौचालय, रैंप, आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को हुआ है। डबल इंजन की सरकार दिव्यांगजनों सहित समाज के सभी वर्गों के हितों के प्रति संवेदनशील है। सरकार के प्रयासों के चलते दिव्यांग जनों का सम्मान एवं उनका वाजिब हक मिल रहा है।
विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं सभी वर्गों तक पहुंच रही है। सरकार सभी जरूरतमंदों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराएगी। दिव्यांगजनों के साथ सरकार खड़ी है और दिव्यांगजन निरंतर सशक्त हो रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चंद तिवारी ने आज उपकरण प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव आएगा।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में आज बापू इंटर कॉलेज में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में एक करोड़ 20 लाख रुपये मूल्य के 1104 उपकरण 658 दिव्यांगजनों में निःशुल्क वितरित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन इन सहायक उपकरणों को अपने सशक्तिकरण का माध्यम बनाये। ऐसे कई दिव्यांगजन हैं, जो अत्यंत विषम परिस्थिति में भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं। उन्होंने कहा कि स्टीफन हॉकिंस से बड़ा दिव्यांग आइकॉन दुनिया में नहीं है, दिव्यांगजन उनसे प्रेरणा प्राप्त करें। सरकार हर संभव सहयोग करेगी।
इससे पूर्व कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, एसडीएम सीमा पांडेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्णकांत राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, ब्लॉक प्रमुखगण , बीडीओ गण सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक मौजूद थे।*दिव्यांग सशक्तिकरण की मिसाल बने सचिन*
रुद्रपुर निवासी सचिन को मुंबई में एक ट्रेन हादसे में दोनों पैर गंवाने पड़े थे। इसके बाद भी वे किसी पर आश्रित नहीं बने। वे ट्राईसाइकिल से मोबाइल सिम और फ़ूड की होम डिलीवरी कर सम्मान पूर्वक अपनी आजीविका चलाते हैं। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सचिन के हौंसले की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए अन्य दिव्यांगजनों को प्रेरणा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

*सुगम्य केन बनी आकर्षक का केंद्र*
सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहवर्ती उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मेक इन इंडिया के तहत पूर्णतया स्वदेशी तकनीकी से एलिम्को द्वारा विकसित छड़ी दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की राह सुगम बनाने में प्रभावी सिद्ध होगी।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि इस छड़ी में आधुनिक सेंसर लगे हैं, जो तीन मीटर के दायरे में आने वाले किसी भी बाधा अथवा व्यक्ति के सामने आने पर कंपन करने लगता है, जिसे दृष्टिबाधित व्यक्ति सतर्क हो जाता है।

*दिव्यांगजनों को वितरित किया गया फलदार पौधा*
सामाजिक अधिकारिता शिविर में आने वाले प्रत्येक दिव्यांगजन को फलदार पौधा दिया गया। संभागीय वन अधिकारी जगदीश आर ने बताया कि आज 658 दिव्यांगजनों सहित लगभग एक हजार लोगों को फलदार पौधा दिया गया है।
*

Share.