सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज झांसी रोड उर ई मे सम्पन्न हुआ आचार्य सम्मान समारोह
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
उर ई जालौन शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको व अन्य कर्मियो को किया गया सम्मानित! सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज झांसी रोड उर ई मे प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी की अध्यक्षता , कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता के मुख्य आतिथ्य व अग्रेजी प्रवक्ता गोविन्द श्याम गुप्ता के संचालन मे आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी शिक्षको को अंगवस्त्र भेजकर सम्मानित किया गया!
इस दौरान मंचस्थ रहे उप प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, व्यवस्था प्रमुख कामता प्रसाद त्रिपाठी, एस बी एम चिल्ड्रेन अकेडमी प्रभारी विनीता नायक आदि मंचस्थ रहे! सभी विद्यालय परिवार इस मौके पर उपस्थित रहा!