भारत में कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में केवल 29 फीसद महिलाएं हैं?

उच्च सदन में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सदस्य तिरुची शिवा ने लिखित सवाल पूछा था कि क्या राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के हाल के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में
कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में केवल 29 फीसद महिलाएं हैं?
अगर हां तो इस अंतर को पाटने के लिए सरकार, विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए कोई योजना चला रही है?

भारत में कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में केवल 33 फीसद महिलाएं ही इसका इस्तेमाल करती हैं। हालांकि महिलाओं के बीच इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह जानकारी इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को दी।
मंत्री ने बताया कि साल 2019-21 में कराए गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के मुताबिक देश में 15-49 साल आयु वर्ग की केवल 33 महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं। शहरों की 51.8 फीसद और गांवों की 24.6 फीसद महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करती हैं।
उनके मुताबिक देश में सबसे अधिक गोवा की महिलाओं के पास मोबाइल हैं। यहां की 91.2 फीसद महिलाएं मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं। मध्य प्रदेश की केवल 38.5 फीसद महिलाओं के पास मोबाइल फोन है जिसका वे स्वयं उपयोग करती हैं, यह देश में सबसे कम है।

Share.