आटा , कुठौन्द पुलिस ने पकडे अभियुक्त किया चोरी का माल वरामद
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन मे आटा प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र गौतम, चौकी प्रभारी इटौरा प्रवीण कृष्ण मिश्र आरक्षी अश्विनी, अजय चौहान, समझावन ने चोरी के माल सहित साकिन थाना समथर जिला झांसी निवासी श्यामसुन्दर पुत्र रामदास को धारा 381/411 के तहत गिरफ्तार किया।
कुठौन्द प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने दीपू कुशवाहा पुत्र रामबाबू कुशवाहा निवासी राहुली उवारीत जिला भिण्ड मध्य प्रदेश को अवैध पिस्टल 32 बोर 02 कारतूस, इन्दल कुशवाहा पुत्र रामफल कुशवाहा निवासी मिहौना जिला भिण्ड को अवैध तमंचा 12 बोर, 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।