आटा पुलिस ने पकडा वांछित  अभियुक्त

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

रिपोर्ट ओमप्रकाश उदैनिया

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

उर ई (जालौन )आटा प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप, सिंह ने अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर मोहित यादव के साथ मुकद्दमा अपराध संख्या
181/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 5 हजार रु0 के इनामी शातिर अभियुक्त शाविर पुत्र अशरफ अली निवासी उदनपुरा कस्वा व थाना कालपी मूल निवास पुर्वा लकी होटल के पीछे कस्वा व थाना जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार किया।  इस अपराधी के बारे मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि यह एक शातिर किस्म का अपराधी है, पूर्व में भी लूट व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमे इसके विरुद्द दर्ज हैं

उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा पत्रकारो को कुछ इस प्रकार से बताया गया

 

Share.