छठ घाट पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया गया जागरूक

देवरिया जिला निर्वाचन अधिकारी देवरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी देवरिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत एईआरओ विधानसभा 337- देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में अध्यापकों ने विभिन्न छठ घाटों पर बैनर लगवाकर मतदाता बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। प्रमुख छठ घाट लक्षीराम पोखरा, देवरही मंदिर घाट, सोमनाथ मंदिर घाट पर स्वयं की देख रेख में बैनर लगवाया तथा लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित किया‌ तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी हेतु यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो जुड़वाने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म 6 के माध्यम से नाम जुड़वा लें। यदि वे अपने विधानसभा से इतर विधानसभा में निवास करते हैं तो फार्म 8 के माध्यम से नाम को स्थानांतरित करा लें।
एसडीएम देवरिया सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि स्वीप के अन्तर्गत गतिविधियों से मतदाताओं में जागरुकता आती है। जो युवा अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वा पाए हैं वे इस अभियान का लाभ उठाए।

Share.