गुरसरांय : नगर गुरसराय में खुल्लमखुल्ला शासन और जिला प्रशासन के सख्त आदेशो के बावजूद किसानों को बीच सड़क पर खाद के दुकानदारों ने 1360 रुपये की बिकने बाली प्रति 1 बोरी खाद के 1600 रुपये में बेची आश्चर्य और गजब तब हो गया कि कस्बे के लोगो ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी पोर्टल पर की, और डिप्टी कलेक्टर गरौठा को लोगो ने फोन पर बताया कि 1600 रुपये की डीएपी खाद की खुलेआम कालाबाजारी कर किसानों को लूटा जा रहा है, और आखिर ये दुकानदार  सरकार की छवि धूमिल करने क्यो उतारू है।

इसमें कही न कही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का भी कालाबाजारियों को संरक्षण मिला हुआ है, जिसका जिंदा प्रमाण गुरसरांय में आज 20 नवंबर को कृषि विभाग के कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन से लेकर मीडिया के सामने खाद की कालाबाजारी गुरसरांय स्टेट बैंक के सामने एक दुकानदार द्वारा होती रही और तहसील स्तरीय कृषि अधिकारी को एसडीएम गरौठा द्वारा भेजा गया जिन्होंने स्वयं देखा कि 1600 रुपये की डीएपी ब्लैक में बेची जा रही है, दुकानदार से लेकर किसानों ने स्वयं इस बात को स्वीकार किया।

बावजूद इसके समाचार लिखे जाने समय तक न तो कालाबाजारियों करने बालो के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ है, न ही कोई कार्यवाही हुई, और जिला से सूचना मिलने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर जांच या कार्यबाही के लिए नही आया, और धड़ल्ले से खाद को कालाबाजारी होती रही, इस प्रकार जनता के साथ खुली लूट हो रही है, और माफिया कालाबाजारी करने बाले मस्त है, क्षेत्र के किसानों से लेकर आम जनता ने इस सम्बंध में शीघ्र बड़ी कार्यबाही की मांग की है।

Share.