Focus News 24×7 | Nathdwara Special Report
“Study Solution Academy में बाल मेला और प्रदर्शनी ने जीता दिल – चाचा नेहरू जयंती पर बच्चों की झलक बेमिसाल”
बाल दिवस पर नाथद्वारा के विद्यालयों में खेलकूद व मेले का भव्य आयोजन
✍️ रिपोर्ट: विनय कुमार, नाथद्वारा
नाथद्वारा में आज बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और मेले का आयोजन हुआ।
नगर के Study Solution Academy में चाचा नेहरू जयंती के अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई बाल प्रदर्शनी और मेले ने सभी का मन मोह लिया।

बच्चों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स ने जीता दिल
बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाते हुए कई रोचक स्टॉल लगाए पानी पूरी स्टॉल, पाव भाजी स्टॉल, टी स्टॉल, शेक व केक स्टॉल, इनडोर गेम काउंटर

तो वही परिजनों व अतिथियों ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और जमकर खरीदारी की।
चाचा नेहरू के जीवन पर विशेष चर्चा
अतिथियों और शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को देश की रीढ़ मानते थे
वे शिक्षा, खेल और अनुशासन को बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कहते थे उनके प्रेम व लगाव के कारण ही उनकी जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है

नेहरू जी कहा करते थे— “आज का बच्चा कल का निर्माता है”
विद्यालय की ‘विशेष बातचीत’ में क्या कहा सुने ?
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन की विशेष बातचीत भी बच्चों और अभिभावकों ने ध्यान से सुनी। इसमें बताया गया विद्यालय के निदेशकों ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना ही स्कूल का मुख्य लक्ष्य है। बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, व्यवहार, संस्कार, कला और खेल में भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

स्कूल ने बाल दिवस पर यह संदेश दिया कि हर बच्चा अनमोल है, बस उसे सही दिशा और प्रोत्साहन की जरूरत है।
शिक्षकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीमवर्क को विकसित करते हैं।

अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करें।
खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र
इनडोर गेम्स जैसे कैरम, चेस, रिंग गेम, बैलेंस गेम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों— कविता, गीत, नृत्य— ने पूरा माहौल ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगण व अभिभावको ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि नए भारत का भविष्य इन्हीं नन्हे कदमों में बसा है।
उन्होंने विद्यालय द्वारा किए गए आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक और शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पुरस्कार वितरण के साथ समापन
कार्यक्रम के अंत में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए और बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट: विनय कुमार
Focus News 24×7 | Nathdwara





