50 वी राज्य विज्ञान प्रदर्शनी का समापन समारोह

रिपोर्ट  : असगर अली 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

आज बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। अपराह्न 5 बजे विजेता टीम की घोषणा की गई।

जिसमें गोरखपुर मंडल से श्री बब्बन सिंह इंटर कालेज रतसिया कोठी के बाल बैज्ञानिक प्रिन्स गुप्ता एवं करन राय द्वारा विज्ञान शिक्षक श्री विनोद सिंह के नेतृत्व में तैयार माडल मिसाइल लांचर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

अब इनके माडल का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में होगा। विद्यालय के कुलमुख्य डॉ तेज प्रताप सिंह प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह, निदेशक चन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य श्री अशोक सिंह ने छात्रों और शिक्षक को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share.