वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ इरज राजा की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

उरई।डीएम के प्रमुख सचिव शिक्षा के भ्रमण में व्यस्त होने के कारण तहसील कार्यालय में सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार इसमें आमजन की शिकायतों को गम्भीरता से सुना गया और सम्बंधित अधिकारियों को इनके यथार्थपरक निस्तारण के लिये निर्देशित किया गया।

आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें मौके पर 2 का ही निस्तारण हो सका। एसपी ने इस दौरान अधिकारियों को आगाह किया कि वे शेष शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है इसलिए इसमें लापरवाही न बरती जाये। अधिकारी स्वयं प्रकरणों को देखें और मौके पर जाकर वस्तु स्थिति पता करें ताकि सटीक निस्तारण हो सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डां नरेन्द्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक डां शिवाकांत द्विवेदी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share.