इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्क

 

उरई(जालौन)। वार्ड नंबर 23 तुलसी नगर पश्चिम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जीवन वाल्मीक के आवास पर सभी गठबंधन के घटक दलों के नेता एकत्रित हुए तदुपरांत 45 लोकसभा जालौन गरौठा भोगनीपुर समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी जिनका चुनाव चिन्ह साइकिल है नारायण दास अहिरवार के पक्ष में जनसंपर्क किया और क्षेत्रीय लोगों से वोट मांगे इस अवसर पर अपने चुनाव घोषणा पत्र की पांच न्याय और 25 गारंटी के बारे में लोगों को बताया की इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हमारे गरीब परिवार की घरेलू महिलाओं के खाते में 100000 रुपया प्रति वर्ष आएगा 50 परसेंट आरक्षण गारंटी के साथ लागू होगा वहीं दूसरी ओर 30 लाख केंद्र सरकार की नौकरियां रिक्त पढ़ी हुई है जिनको अपने कैलेंडर अनुसार तुरंत भरा जाएगा 30 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और फॉर्म भरते टाइम शुल्क भी नहीं लिया जाएगा ऐसे बेरोजगार साथी जिनका स्नातक करे हुए हैं बेरोजगार छात्रों को 1 साल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण के दौरान100000 रुपया साल का उनको दिया जाएगा और नौकरी की गारंटी होगी हमारे सामान्य किसानों के लिए कर्ज माफ किया जाएगा एमएसपी पर कानून बनाया जाएगा स्वामी रंगनाथन की रिपोर्ट के अनुसार सारी सुविधाएं दी जाएगी मनरेगा श्रमिको को 400 रुपये कर जाएगी जो मिलेगी हिस्सेदारी न्याय सामाजिक आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती कराई जाएगी 25 और गारंटी के बारे में भी बताया यह अवसर पर डॉक्टर रेहान सिद्दीकी, इमरान उल्ला खान, अशोक गुप्ता, अयूब अंसारी, चौधरी श्याम सुंदर, के. के. गहाई, मतहर अंसारी, गिरेंद सिंह कुशवाहा, गुलाब खान, ज्ञानेंद्र निरंजन, हाजी अल मंसूरी, बाबू खान, मोहम्मद तारिक, शादाब सिद्दीकी सभासद, शशिकांत वर्मा, हीरा चंद्र हौसला, आर एल विश्वकर्मा, राजकुमार वर्मा, मोहम्मद अमीन खान, धीरज सिंह यादव, मुख्तार माइकल, राकेश सिपोलिया, नूरी बानो, श्रीमती रेखा परिहार, भूप सिंह पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका, शहाबुद्दीन,गोपाल गहोई, अजय गौतम योगा, जावेद खान, मुन्ना अंसारी सभासद, जुबेर आलम, गुड्डू रिजवी, मोहम्मद रहबर, लाखन सिंह यादव, राजवीर वेद, प्रकाश यादव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अमरीश, प्रताप यादव बजरिया, उमेश यादव, सत्य प्रकाश यादव, राजेश बुधौलिया, जब्बार शाह, गोविंद सिंह विश्वकर्मा, वीरेंद्र सिंह यादव, प्रहलाद सिंह यादव, कैप्टन रमाशंकर सिंह, महेश शिरोमणि, महेश विश्वकर्मा ,जब्बार बख्श शाह आदि सैकड़ो गठबंधन के साथियों ने 20 मई चुनाव चिन्ह साइकिल का बटन दबाकर नारायण दास अहिरवार को जिताने की अपील की गई।

Share.