वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती के समारोह के उपलक्ष टूर्नामेंट का आयोजन
रिपोर्ट : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
गुरसरांय। आज नगर गुरसरांय के त्याग मूर्ति आत्माराम खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में जे एम डी कोचिंग संस्थान के तत्वावधान में वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती के समारोह के उपलक्ष बच्चों के बीच सुनियोजित और संयमित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी करुणेन्द्र व्यास उर्फ तनु महाराज और डॉक्टर ओपी राठौर रहे।
जिसमे विशिष्ट अतिथि रुप में पं. गणेश त्रिपाठी रहे।पहले देश के लिए पहली कूच राष्ट्रीय गान का गायन कर की। वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती सम्मान पूर्वक मनाई गई फिर कोचिंग संस्थान के संचालक सीताराम सर और दीवान ठाकुर सर ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संदीप श्रीवास्तव, कौशल किशोर, बालू प्रधान,संजय कुमार,अमित पटेल, अंकित सेन आदि लोग उपस्थित रहे।