विद्यालय में घुसा मगरमच्छ, भयभीत अध्यापक और विद्यार्थी, विद्यालय में भरा नहर का पानी

झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खकल के विद्यालय में पानी भरने के कारण उसमें विगत कुछ दिनों से ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। मगरमच्छ के दिखने से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित है। अध्यापकों ने पुलिस एवं वन विभाग की टीम को सूचित किया। बताया गया है कि ग्राम खकल के कंपोजिट विद्यालय के बगल से नहर निकली है। जब नहर में पानी अधिक बढ़ जाता है तो उसका पानी गांव तथा विद्यालय में भरने लगता है।

⁰यह समस्या समय-समय पर ग्राम वासियों के सामने आती है। विगत कुछ दिनों पहले नहर का जलस्तर बढ़ा तो ग्राम के कंपोजिट विद्यालय में पानी भर गया। जैसे-तैसे अध्यापक दो कक्षों में सभी विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। करीब 4 दिन पहले लोगों ने स्कूल के भीतर मगरमच्छ को देखा तो वह भयभीत हो गए। बीते कल भी गांव के बच्चों ने विद्यालय में मगरमच्छ देखा और इसकी सूचना विद्यालय के अध्यापकों को दी गई। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कविता गुप्ता ने बताया- “वह सोमवार सुबह जैसे ही विद्यालय पहुंची, उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में भरे पानी में मगरमच्छ देखा गया है। जिसकी सूचना उन्होंने पूंछ पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को दी।” उनका कहना है- “बरसात के दौरान तो विद्यालय में पानी भरा ही रहता है लेकिन जब नहर का जलस्तर बढ़ता है तब भी जल भराव की समस्या होती है। इसके संबंध में विभागीय तथा प्रशासनिक अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान आदि को अवगत कराया गया।

Share.