फ्राड हुई धनराशि को वापस कराया साइबर क्राइम टीम ने
उर ई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल प्रभारी राहुल सिंह ने अपनी टीम के वीर विक्रम सिंह आलोक यादव, अंकुश सांख्यवार , कृष्ण वीर इन्दौलिया, सुशांत मिश्रा के सहयोग से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड हुयी धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई।