टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कल एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि डिवाइडर से टकराने से पहले उनका लग्जरी कार तेज गति से चल रही थी। इतना ही नहीं पीछे की सीटों पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई हुई थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पालघर में चरोटी चेक पोस्ट को पार करने के बाद उनकी कार ने सिर्फ 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी के पास दिख रही है। दुर्घटना दोपहर करीब 2.30 बजे सूर्या नदी पर बने पुल पर हुई, जो चेक पोस्ट से 20 किमी दूर है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त यह घटना हुआ टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार अनाहिता पंडोले चला रही थी। इस दुर्घटना में जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले की जान बच गई। वहीं, मिस्त्री और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई। यह दुर्घटना मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर दोपहर करीब तीन बजे हुई।

Share.