4 दिन से लापता 9वीं के छात्र का तालाब में मिला श

 

उरई । 4 दिन से लापता कक्षा 9 के छात्र का शव गुरुवार दोपहर तालाब में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को पानी में उतराता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शिनाख्त करने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना कोतवाली के मुरली मनोहर के पास की है।मोहल्ला कछोरन के रहने वाले ठाकुरदास बाथम का कक्षा 9 में पढ़ने वाला पुत्र सोमिल बाथम 4 दिन से लापता था। जिसकी दो दिन पूर्व कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका शव आज तालाब में मिला। छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।बताया गया कि सोमिल बाथम कक्षा 9 में छत्रसाल इंटर कॉलेज में पढ़ता था। 17 मार्च को सोमिल घर से बाहर गया था, देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। गुरुवार को सायं करीब चार बजे कुछ लोग नगर के मुरलीमनोहर स्थित पक्के तालाब पर टहल रहे थे। तभी उन्हें तालाब में किसी का सिर दिखाई दिया। इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो तालाब पर भीड़ जुट गई।

 

मौके पर नगर के चौकी प्रभारी दामोदर सिंह, एसआई रमेशचंद्र आदि ने स्थानीय गोताखोर की मदद से किशोर के शव को बाहर निकलवाया। उसके भाई रिषभ व पप्पू बाथम ने सोमिल की पहचान की, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि 17 मार्च को किशोर लापता हुआ था। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उसका शव तालाब से बरामद हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share.